Free Video Editing Apps 2025 | बिना Watermark के टॉप ऐप्स

  आज के डिजिटल युग में हर कोई वीडियो बनाना और उसे एडिट करना चाहता है, चाहे वो यूट्यूबर हो, इंस्टाग्राम रील क्रिएटर हो, या फिर स्टूडेंट जो प्रोजेक्ट बना रहा हो। लेकिन प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर महंगे होते हैं और सभी के लिए सुलभ नहीं होते। इसलिए आज हम आपको बताएंगे 2025 के बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में, जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं – वो भी बिना एक रुपया खर्च किए। यहाँ पर टॉप वीडियो एडिटिंग फ्री ऐप्स की सूची फोटो और विवरण के साथ दी जा रही है। ये सभी ऐप्स फ्री में उपलब्ध हैं और Android/iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर चलती हैं। आइए एक-एक करके इनकी जानकारी लें: 🔍 1. KineMaster 📷  ⭐ रेटिंग: 4.5★ 📦 साइज: 90 MB 📥 डाउनलोड्स: 100M+ 🧰 फीचर्स: Multi-layer editing, chroma key, voice-over, slow motion ✅ खास बात: प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप 🔍 2. CapCut 📷  ⭐ रेटिंग: 4.4★ 📦 साइज: 78 MB 📥 डाउनलोड्स: 500M+ 🧰 फीचर्स: Auto captions, effects, transitions, trending TikTok features ✅ खास बात:...

आर्टिकल लिखकर पैसा कमाए

 




seo6739.wordpress.comCustomize

आर्टिकल राइटिंग एक ऐसी स्किल है जिसके द्वारा आप अपने शब्दों के माध्यम से लोगों तक सटीक जानकारी पहुंचाते हैं. आप किसी भी टॉपिक, जिसमे आपको इंटरेस्ट है या जिस टॉपिक के विषय में आपको नॉलेज है, उस पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं.

आर्टिकल जो कि Content का Text Form है, और इसी Text को लिखना आर्टिकल राइटिंग कहलाता है, आर्टिकल राइटिंग को कंटेंट राइटिंग भी कहते हैं.

जैसे आप इस पोस्ट आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमायें को पढ़ रहे हैं तो यह भी एक आर्टिकल ही है.

आर्टिकल राइटिंग कैसे करें?

Article Writing करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • आप जिस भाषा में आर्टिकल लिखते हैं उसका आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
  • जिस विषय में आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस विषय में भी आपको नॉलेज होनी जरुरी है. आप इन्टरनेट पर रिसर्च करके नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.
  • लिखने की शैली बहुत आसान होनी चाहिए, जिससे हर एक पाठक आपके आर्टिकल को समझ सके.
  • आर्टिकल में आसान शब्दों का इस्तेमाल करें.

ਹੇ CEO ਮੈਂਟਰੀ ਆਰਿੰਦਰ ਰਿਰਹਾ ਹਾਹਾ ਹਾਰਿਆ

  • एक पूरा आर्टिकल लिखें, आर्टिकल में आधी – अधूरी बातें ना लिखें.
  • अपने आर्टिकल को दूसरों से मिलता जुलता न रख Unique बनाने की कोशिश करें.
  • Article Writing से पैसे कमाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ लिखते रहना चाहिए.
  • Article इस प्रकार लिखें कि वह Google पर रैंक अवश्य करें.
  • आर्टिकल पब्लिश करने से पहले एक बार खुद पाठक के नजरिये से आर्टिकल पढ़ें.

ब्लॉग बनायें और आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद का ब्लॉग बनाये. आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर किसी भी अन्य तरीकों से बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं. यह मेरा सबसे पसंदीदा तरीका भी है.

खुद के ब्लॉग में आर्टिकल लिखकर आप पहले दिन से ही पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप निरंतर रूप से अपने Blog में आर्टिकल लिखेंगे तो एक साल बाद आप बहुत अच्छी कमाई करने लगेंगे.

आज के समय में ब्लॉग बनाना बहुत आसान है आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं या फिर डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदकर WordPress Blog बना सकते हैं. एक ब्लॉग के लिए आपको SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना होता है, जिससे कि आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करें और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक लेकर आये.

जब आपका ब्लॉग लोकप्रिय होने लगता है तो आप अपने ब्लॉग के द्वारा अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं. Blogging को अधिक गहराई में सीखने के लिए आप हमारे ब्लॉग के Blogging वाले केटेगरी के लेख को पढ़ सकते है
दुसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

आप दुसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं. आज के समय में Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका बन चुका है, इसलिए आज Blogging में Competition बढ़ता ही जा रहा है.

अनेक सारे Blogger जो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगते हैं उन्हें अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर की जरुरत होती है, क्योंकि उन्हें ब्लॉग के अन्य कामों को भी देखना होता है. इसलिए एक कंटेंट राइटर के पास दूसरों के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने का अवसर होता है.

पर यहाँ पर आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि हमें कैसे पता चलेगा कि किस ब्लॉगर को कंटेंट राइटर की जरुरत है? आपको काम प्राप्त करने के लिए थोडा मेहनत की जरुरत होगी, किस ब्लॉगर को राइटर की जरुरत है यह पता करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • फेसबुक में Blogging और Content Writing से जुड़े ग्रुप को ज्वाइन करें, और अपनी कंटेंट राइटिंग की सर्विस लोगों को बतायें.
  • LinkedIn अच्छे क्लाइंट प्राप्त करने का एक अच्छा योर्य है टसलिए आए। inkodin यानी कंटेंट
    सोर्स है, इसलिए आप LinkedIn पर अपनी कंटेंट राइटिंग सर्विस की एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनायें.
  • आप गूगल पर अच्छे ब्लॉग ओनर (जिन पर अच्छा ट्रैफिक है) से संपर्क करें, अगर उन्हें जरुरत होगी तो वे आपसे एक Sample Article लेंगे और आर्टिकल पसंद आने पर वे आपको कंटेंट राइटिंग के लिए Hire कर लेंगे.
  • आप अपने ब्लॉग में Service का एक पेज बनायें जिसमें अपनी कंटेंट राइटिंग सर्विस के बारे में बतायें.

तो इन तरीकों के द्वारा आप आसानी से अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

Article Writi

Freelancer Writer बनें और आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

अगर आप प्रोफेशनल राइटर बनना चाहते हैं और आर्टिकल राइटिंग से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancer Writer बन सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें Freelancer Writer बनने के लिए आपकी लेखन कला अच्छी होनी चाहिए.

Freelancer Writer का मतलब होता है कि अपनी राइटिंग स्किल को बेचकर पैसे कमाना. इन्टरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइटें मौजूद हैं जहाँ पर आप As a Freelancer अपना अकाउंट बना सकते हैं, और जिन लोगों को कंटेंट राइटर की जरुरत होगी वे खुद आपके पास आयेंगे और आप उनके लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसर वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –

  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr

E-book बनाकर आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

अगर आपके पास कोई भी स्किल है जिसे आप लोगों को सीखा सकते हैं तो अपनी स्किल पर एक eBook लिख सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं. जैसे आपको खाना पकाना बहुत अच्छे तरीके से आता है तो किसी भी रेसिपी पर एक eBook बना सकते हैं.

eBook का फुल फॉर्म Electronic Book होता है, जिसे कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफ़ोन, टेबलेट, कंप्यूटर आदि के द्वारा पढ़ा जाता है. आप इसे डिजिटल पुस्तक भी कह सकते हैं.

eBook बनाना बहुत आसान है आप MS Word में eBook लिख सकते हैं और उसे ऑनलाइन PDF Convertor टूल के द्वारा PDF में बदल सकते हैं. eBook बनाने के बाद आपको उसे ऑनलाइन बेचना होता है. eBook को बेचने के लिए कुछ प्लेटफ़ॉर्म हमने आपको नीचे बताये हैं –

  • खुद का ब्लॉग
  • Instamojo
  • Amazon Kindle

Google Play Bo

Article Writi

News के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें

आज के समय में जहाँ सभी चीजें डिजिटल होती जा रही हैं तो ऐसे में न्यूज़ भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. पहले हम अखबार को पढ़ा करते थे लेकिन आज के समय में ऑनलाइन न्यूज़ अधिक लोकप्रिय है. लोग अखबारों के बजाय मोबाइल पर ही न्यूज़ पढना पसंद करते हैं. इसलिए न्यूज़ चैनलों को अपने पोर्टल पर आर्टिकल लिखने के लिए आर्टिकल राइटर की जरुरत पड़ती है.

आप न्यूज़ चैनल के साथ जुड़कर आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं. न्यूज़ वेबसाइट किसी लोकल एरिया के खबरों को लिखने के लिए कंटेंट राइटर Hire करती है. न्यूज़ वेबसाइटों के लिए लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आपको इसमें ज्यादा बड़े आर्टिकल नहीं लिखने पड़ते हैं. आप एक दिन में 10 आर्टिकल भी आसानी से लिख सकते हैं.

न्यूज़ चैनल के लिए आर्टिकल लिखने के लिए पहले आपको न्यूज़ चैनलों से संपर्क करना होगा. वैसे अधिकतर न्यूज़ चैनलों में हमेशा कंटेंट राइटर की जरुरत रहती है क्योंकि उन्हें एक दिन में कई सारे न्यूज़ पब्लिश करने होते हैं.


Comments

Leave a comment


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

20 video photo editor app name

online money making app online paisa kamane wala app

1000 subscribers or 4000 watch time करके पैसा कमाए